Visitors have accessed this post 601 times.

सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में 14 अप्रैल को देश के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वाँ जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया तथा स्टाफ में मिष्ठान वितरण किया । इस अवसर पर सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करके और संविधान का निर्माण कर देश को एक नई दिशा दी थी । साथ ही साथ महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने पंचशील सिद्धांत अहिंसा, सत्य, अस्तेय , अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य के माध्यम से दुनियाँ को सही राह दिखाई और उनका मार्गदर्शन किया। सीमैक्स के निदेशक श्री अरुण सिंह, चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह एवं उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत ने समस्त स्कूल स्टाफ और बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महावीर स्वामी जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, मनोज कुमार, नवीन चंद शर्मा आदि की उपस्थिति रही ।

 

INPUT-JYOTI GOSWAMI