Visitors have accessed this post 354 times.

सादाबाद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बहने वाली करवन नदी में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे सिल्ट/कचरा सफाई एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे वृषा रोपण, जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन नेे अवैध कब्जे को हटाने, चेक डैम बनाने तथा वृहद मात्रा में वृक्षा रोपड कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सादाबाद नगर क्षेत्र करवन नदी में काफी मात्रा में सिल्ट, पालीथीन एवं गन्दगी होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद को एक सप्ताह के अंदर सफाई कार्य को पूर्ण कराने तथा उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नोटिस जारी करने एवं अतिक्रमण हटाते हुए नदी के दोनों तरफ वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को नदी के दोनों तरफ आवश्यकतानुसार जाली लगाने के निर्देश दिए जिससे कि कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा न डाल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा डालते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत शेरपुर के पास करवन नदी का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने पानी की गहराई की माप कराने के उपरांत परियोजना निदेशक तथा लघु सिंचाई विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए चेक डैम बनाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने सादाबाद में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नाले की कुल लंबाई 700 मीटर है नाले का निर्माण संस्था सीएनडीएस अलीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। कहीं-कहीं पर नाला मुड़ा होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को पैमाइश कराते हुए भूमि को चिन्हित करने एवं अतिक्रमण को हटाते हुए नाले का निर्माण एक सीध में तथा गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिजलपुर में करवन नदी के तट पर कराए गए कार्यों एवं वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। पूर्व में लगाए गए पौधों की प्रगति संतोषजनक ना होने पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को एन आर एल एम समूहों को वृक्षारोपण एवं पौधों की देखरेख हेतु नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने करवन नदी की सफाई के साथ-साथ मनरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण एवं नदी में आने जाने हेतु स्लेब, बन्धों का निर्माण मनरेगा लेबर बजट में भी इस का प्रावधान कर पुर्नस्थापना की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व डॉ0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिव हरे, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत सादाबाद लल्लन यादव, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

INPUT-RAMJEET KUMAR

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE