Visitors have accessed this post 498 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे #मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला थाना पुलिस द्वारा माया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैंडू रोड थाना हाथरस जंक्शन एवं थाना सासनी पुलिस द्वारा सी-मैक्स इण्टरनेशनल स्कूल थाना सासनी, हाथरस मे कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल/कालेज में उपस्थित छात्राओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान स्कूल/कालेज का स्टाफ एवं स्कूल की छात्राएं/बालिकाएं आदि उपस्थित रहें । तथा उपस्थित छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने -अपने सीयूज नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया । इसी क्रम में उपस्थित छात्राओं/बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए । महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । साथ ही सभी छात्र/छात्राओ/ बालिकाओं/महिलाओं को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा । इसके साथ ही मौजूद महिलाओं/छात्राओ को मिशन शक्ति अभियान के पैम्फलेट्स वितरित कर यू0पी0 पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हैल्पलाइन नम्बरो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी बालिकाओं/छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया ।

INPUT-BRAJMOHAN THENUA

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE