Visitors have accessed this post 444 times.

सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ स्थित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को विधायक वीरेंद्र राणा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार सागर वशिष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
इस मौके पर माननीय विधायक वीरेंद्र राणा ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सिकंदराराऊ की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी । ट्रामा सेंटर इस बात का घोतक है जहां एक ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डा पवन राजपूत सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई है, जो जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार सागर वशिष्ठ द्वारा शीघ्र ही मानव संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन विधायक वीरेंद्र राणा को दिया गया ।
उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर ट्रामा सेंटर के शुरू होने से क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं के समय घायल व्यक्तियों को बेहतर तरीके से उपचार उपलब्ध कराए जा सकेगा ।क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ट्रामा सेंटर क्षेत्र की बढ़ती मांग का एक हिस्सा है । जिसे आज से नियमित सेवाओं के लिए शुरू कर किया गया है। जहां सभी सुविधाएं सरकार की मंशा के अनुरूप ही चलाई जाएंगी।
डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर प्राथमिक सुविधाओं के साथ अब अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा। जिससे जनमानस को बार-बार इधर-उधर स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनीश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया तथा उद्घाटन समारोह का सफल निर्देशन किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक सुरेश प्रकाश गांधी, अजय कुमार, राजहंस , उत्तम कुमार राणा, हर्षवर्धन राणा, दीपक सोनी, रवि कुमार, दीपक कुमार, मुकुल कुमार सिंह , राम सिंह जादौन, लोकेश जादौन, महेश पुंडीर एडवोकेट, नितिन पुंडीर , आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा ,शशीवाला वार्ष्णेय उपस्थित रहे ।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE