Visitors have accessed this post 366 times.

मलावन क्षेत्र में हुई फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण ₹248000 को हड़पने के उद्देश्य से बादी ने ही रची थी लूट की झूठी कहानी हड़पी गई शत-प्रतिशत धन राशि बरामद अभियुक्त को भेजा जेल दिनांक 9 4 2022 को वादी दीपक मिश्रा पुत्र राम दत्त मिश्रा उम्र करीब 42 वर्ष निवासी एमपी नगर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना मलावन पर सूचना दी गई के दिनांक 94 2022 को वह फ्लिपकार्ट कोरियर एटा से ₹248000 लेकर अपनी मोटरसाइकिल से मलावन जा रहा था के रास्ते में फ्लाईओवर पर 1 पल्सर मोटरसाइकिल सवार पर दो अज्ञात लड़कों द्वारा तमंचा दिखाकर उससे ₹248000 से भरा बैग छीन लिया गया इस सूचना पर थाना मलावन पर मुकदमा संख्या 55 /2022 धारा 392 अज्ञात में पंजीकृत किया गया थाना मलावन पुलिस द्वारा की गई विवेचनात्मक कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज तमाम विवेचना तथा बाद से की गई पूछताछ से स्पष्ट हुआ के वादे दीपक पूर्व से फ्लिपकार्ट तथा एक अन्य कोरियर कंपनी का कार्य करता था दिनांक 9:04 2022 को वादी द्वारा स्वयं ₹248000 को हड़पने के उद्देश्य से लूट का झूठा अभियोग पंजीकृत कराया गया वादे की निशानदेही पर उसके निर्माण निर्माणाधीन मकान से उक्त ₹248000 को बरामद किया गया है इस संबंध में थाना मलावन पर अभियुक्त दीपक मिश्रा पुत्र राम दत्त मिश्रा निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना कोतवाली नगर एटा के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग 55 / 22 धारा 392 को धारा 195 420 407 *411 में तरमीम कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

INPUT-PANKAJ GUPTA

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE