Visitors have accessed this post 468 times.

सिकंदराराऊ एसपी के आदेश पर नगर में एंटी रोमियो टीम ने मनचलों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने कई जगह मनचलों से पूछताछ करते हुए बेवजह बाजारों में घूमने के लिए फटकार लगाई। एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए गए अभियान से मनचलों में हड़कंप मचा रहा।
उप्र में दोबारा से भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो टीम को दोबारा से सक्रिय होने के आदेश दिए हैं। सोमवार को एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम ने नगर के राठी चौराहा , रंगरेज तिराहा ,चूड़ी मार्केट, हुरमतगंज ,आर्य कन्या इंटर कालेज, वस स्टेण्ड, पुराना डाकघर चौराहे पर छात्राओं पर फब्तिया कसने वालों पर शिकंजा कसा । एंटी रोमियों टीम को देखकर आवाज कशी एवं मनचले़ रफूचक्कर हो गए । वहीं स्कूल-कालेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने बेवजह घूम रहे कई जगह पर मनचलों को फटकार लगाते हुए बाजारों में बेवजह न घूमने की चेतावनी दी। टीम ने कई जगह पर संदिग्ध वाहन चालकों की भी तलाशी ली। बाजारों में महिला व युवतियों से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा हेतु जानकारी ली गई और कहा कि किसी भी तरह की मनचलों द्वारा छेड़छाड़ करने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। इस दौरान नगर में एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए गए अभियान से मनचलों में हडकंप मचा रहा ।एंटी रोमियों टीम में उमाशंकर यादव, मंजीत सिंह ,महेश नागर आदि शामिल थे ।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE