Visitors have accessed this post 445 times.
सिकंदराराऊ : सोमवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजय संतोषी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने उपस्थित केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। जैसे कि ईको मशीन, कांटा, डिजिटल ,डस्टर, बारदाना सेड या त्रिपाल उपलब्ध रहना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने एवं पीने हेतु पानी की उपलब्धता अनिवार्य है।उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि आपके केंद्र पर ही यदि कोई समस्या है तो लिखित रूप से आज ही उपलब्ध करा दें। ताकि तदनुसार समस्या का निस्तारण किया जा सके। अगर किसी कृषक को गेहूं क्रय केंद्र संबंधित शिकायत है तो उप जिलाधिकारी से मोबाइल नंबर 9454417792 पर whatsApp द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप