Visitors have accessed this post 268 times.

हाथरस : नव दुर्गा के उपलक्ष्य में नगर हाथरस में हर वर्ष कि भाॅति इस वर्ष भी नवरात्र पर्व को लेकर हजारों श्रृद्धालुओं की अपार श्रृद्धा बनी हुई है। इसे लेकर सुबह से ही तैयारियां घरों में शुरू हो जाती है। इसके बाद पूजा करने के लिए हजारों श्रृद्धालुओं के कदम मंदिरों की ओर बढ़ जाते हैं। सुबह से ही मंदिरों में घंटे-घडियालों की गूंज उत्साह का संचार करने लगती है। घरों में भी व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्र के नौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इनमें प्रत्येक दिन मातारानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। दूसरे दिन में हर दिन माता के अलग-अलग स्वरूप की पूजा होती है। नगर के अनेकों मन्दिरों से हजारों श्रद्धालु दण्डोति लगाते है नवरात्र पर्व को लेकर शहर में बौहरे वाली देवी पर नौ दिनों के लिए मेला लगाया जाता है। मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भीड़ उमडने लगती है। जिसको देखते हुये नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा माॅ पथवारी मन्दिर किला गेट से बौहरे वाली देवी मन्दिर तक स्वच्छ साफ काॅरपेट जमीन पर बिछायी गयी जिस पर श्रद्धालुओं द्वारा देवी माताओं के मन्दिरों से बौहरे वाली देवी तक दण्डोति लगायी जायेगी तथा नगर के सभी मन्दिरों में साफ सफाई एवं चूना छिडकाव भी कराया जा रहा है एवं जगह जगह आर0ओ0 शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी।

INPUT-BRAJMOHAN THENUA

लेटेस्ट लोकल खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

http://is.gd/ApbsnE