Visitors have accessed this post 421 times.

सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में 9 अप्रैल को वैदिक शोध फाउंडेशन के तत्वावधान में वैदिक विज्ञान शोध और मृदा संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता वैदिक शोध फाउंडेशन के प्रेसीडेंट नीरज के शर्मा रहे । इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों को वैदिक साइंस के हमारे जीवन में लाभ और मृदा संरक्षण के बारे में बताया गया ।मुख्य वक्ता नीरज के शर्मा ने बताया कि वैदिक काल में विज्ञान बहुत ही विकसित था ।

जिन प्रयोगों को आज के वैज्ञानिकों द्वारा सिद्ध किया जा रहा है वह पुराने समय में वैदिक काल में ही सिद्ध किए जा चुके थे।। मृदा संरक्षण के विषय में बताया गया कि हमें मिट्टी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए इससे मृदा की उर्वरक शक्ति को भी बनाए रखा जा सकता है।सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने स्कूल के छात्रों को वेद, उपनिषद, पुराण आदि की जीवन में उपयोगिता बताई ।सीमैक्स की उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि पेड़ लगाने से मृदा संरक्षण के साथ-साथ जल का भी संरक्षण किया जा सकता है।स्कूल के निदेशक श्री अरुण सिंह और चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने बच्चों को जागरूक करने हेतु इस प्रकार की कार्यशालाओं को महत्वपूर्ण बताया । इस अवसर पर डॉ अजय कुमार निगम, सुमन श्रोती, दुर्गेश पचौरी एवं समस्त सीमैक्स स्टाफ की उपस्थिति रही।

 

INPUT-JYOTI GOSWAMI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE