Visitors have accessed this post 457 times.

सिकंदराराऊ : शुक्रवार को नगर के पथवारी माता मंदिर, चामुण्डा मंदिर, पीपल वाली माता मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की गई। इसमें श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मां से मनौतियां मांगी। भागवताचार्य पंडित सुभाष चंद्र क्षेत्र में ने कहा कि मां कालरात्रि का पूजन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि सदैव अपने भक्‍तों पर कृपा करती हैं और शुभ फल देती है। इसलिए मां का एक नाम ‘शुभंकरी’ भी पड़ा। मां अपने भक्‍तों के सभी तरह के भय को दूर करती हैं।
श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। हवन-यज्ञ एवं आरती के साथ धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE