Visitors have accessed this post 269 times.
सिकंदराराऊ नगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर अपने बच्चों का प्रवेश स्कूलों में कराने की अपील की।
शासन के निर्देश पर विद्याल पुरानी तहसील रोड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई स्कूल चलो जागरुकता रैली का शुभारंभ एसडीएम अंकुर वर्मा एवं नगर शिक्षा अधिकारी उदित कुमार ने झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया।
एसडीएम अंकुर वर्मा ने सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन कराने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को पुन: विद्यालयों में प्रवेश कराने को कहा। उन्होंने अभिभावकों से जागरूक होने और बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराने की अपील की।
रैली में नगर के समस्त परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अलावा शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल के बच्चों ने भाग लिया, जो हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे ।
इस अवसर पर प्रवीण सोमानी, नवेद अंसारी, नरेश चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, रविंद्र सक्सेना, आमिर, शरद शर्मा, दीपक कुमार, तस्लीम सरदार, ललित भारद्वाज ,अभिषेक, अशोक गुप्ता, अहमद हुसैन मौलाना आदि मौजूद थे।
इनपुट : – विनय चतुर्वेदी