Visitors have accessed this post 287 times.

राष्ट्र सेविका समिति ने रविवार को जागेश्वर महादेव मंदिर पर नव संवत्सर मनाया। समिति की बहनों ने तिलक लगाकर सनातन नववर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि मान्यता के अनुसार चैत्र पडवा ही के दिन भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसलिए सनातन धर्मावलंबियों द्वारा इसी दिन से नववर्ष का शुभारंभ माना जाता है। सनातन धर्म की रक्षा व नई पीढ़ी को हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्र सेविका समिति द्वारा समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा किराष्ट्र के विकास में जितना योगदान पुरुषों का है ,उतना ही महिलाओं का भी महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी राष्ट्र की रीढ़ वहां की मातृ शक्ति होती है। उनके विचारों की हवा ही राष्ट्र की विजय पताका की दिशा निर्धारित करती है। संसार हमारे राष्ट्र का बहुत ही ऋणी है ।
इस अवसर पर कमलेश शर्मा, राधा गुप्ता ,संतोष पौरुष, सुशीला चौहान, मीरा माहेश्वरी, आरती त्रिवेदी, कविता माहेश्वरी, यशोदा वार्ष्णेय, रश्मि पाठक, रेनू पाठक, शशि वाला वार्ष्णेय, रेखा वार्ष्णेय, राजरानी माहेश्वरी, नीता माहेश्वरी, रश्मि, सुमन मल्होत्रा, रमा ,रेनू , चारु वार्ष्णेय, बीना वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे ।

इनपुट : – विनय चतुर्वेदी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE