Visitors have accessed this post 538 times.
सिकंदराराऊ
स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवरात्रि के प्रथम दिन सामूहिक फलाहार का कार्यक्रम किया गया। जिसमें उपवास रह रहे लगभग 121 कन्याओं का पूजन कर सामूहिक रुप से फलाहार कराया गया। इस दौरान नौ कन्याओं के चरण धुलवाकर रोली कुमकुम से तिलक लगा पूजन किया गया तथा फलाहार और दूध का सेवन कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि सनातन धर्म में कन्या पूजन का महत्व सबसे अधिक है। माता का बाल रूप कन्या को माना जाता है। अतः कन्या का पूजन माता का पूजन समझा जाता है तथा उसका प्रतिफल माता का पूजन के ही समान मिलता है । साथ विद्यालय के प्रबन्धक देवेश सिसोदिया ने उन छात्रों को शिक्षा के लिए गोद लिया। जिनके पिता का स्वर्गवास हो गया है।
श्री सिसोदिया ने बताया कि इस बार सिर्फ 2 ऐसी कन्याये हैं ,जिनके पिता का देहांत हो चुका है ।उन कन्याओं को इंटर तक की शिक्षा का खर्च प्रबन्धक देवेश सिसोदिया और उनका विद्यालय उठाएगा ।
श्री सिसोदिया ने बताया कि वर्ष में दो बार नवरात्रि के पर्व आते हैं और दोनों बार प्रथम नवरात्रि को विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं को फलाहार कराया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोडीसिंह गौतम, संजीव चौहान, सुभाष कुमार ,अजय चौहान , रघुवीर सिंह ,रिंकू यादव, श्रीमती कमलेश पुंडीर , अंजलि चौहान, नेहा कुमारी ,सीमा शर्मा , प्रीति यादव, प्रीति कुमारी आदि लोगों ने भाग लिया।
INPUT- VINAY CHATURVEDI
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप