Visitors have accessed this post 375 times.
रायबरेली : नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बालापुर में वार्षिक परीक्षा 2021-22 में विभिन्न कक्षाओं में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों का परीक्षा परिणाम वितरित किए गया। इस मौके पर कक्षा 8 में प्रथम स्थान आने वाले आर्यन, दूसरे स्थान पर रहने वाली सलोनी व तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिका राशि को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 5 पढ़ने वाले आयुष, अनिकेत व अनुष्का क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए। जिन्हें भी पुरस्कार वितरण करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राथमिक अध्यापिका रेखा शुक्ला, सहायक अध्यापिका स्नेहलता श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, सावित्री मिश्रा अनुदेशक संध्या देवी, अनुदेशक सक्षम देवी, शिक्षामित्र व स्पेशल टीचर सुमन देवी भी उपस्थित रही। सुमन देवी ने बताया कि इस मौके पर दिव्यांग बच्ची शालू ने भी कक्षा 8 पास की व साथ उनके 8 बच्चे समस्त कक्षाओं में भी उत्तीर्ण हुए। इस समय कंपोजिट विद्यालय में कुल 9 दिव्यांग बच्चे पाठ्यरत हैं।