Visitors have accessed this post 191 times.

सिकंदराराऊ : नगर में हाईटेंशन लाइन के जर्जर हो चुके तारों के टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात्रि 2 बजे नगर के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में एचटी लाइन का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया। जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में विद्युत उपकरण तथा विद्युत मीटर फुक गए । करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई और एक महिला झुलस कर घायल हो गई। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। कुछ दिन पूर्व मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने के कारण एक युवक की मौत हो गई थी। जर्जर हो चुके विद्युत तार लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं।
नगर के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में शुक्रवार की रात्रि अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे नगर पालिका के विद्युत पोल एवं घरेलू विद्युत लाइन में करंट हाईटेंशन करंट दौड़ने लगा। परिणाम स्वरूप घरों में लगे सैकड़ों विद्युत उपकरण टीवी, फ्रिज ,कूलर ,एसी तथा विद्युत मीटर आदि जलकर खाक हो गए । जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। एक भैंस की हर भी मौत हो गई । सूचना पर पीआरवी भी मौके पर पहुंच गई । हादसे के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में एचटी लाइन का एक तार टूटकर टैम्पो के ऊपर गिर पड़ा था। जिससे टेंपो में बैठे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद लोगों के आक्रोश के चलते पुलिस बल की मौजूदगी में अगले दिन विद्युत कर्मचारियों द्वारा तार बदले गए । लोगों ने जर्जर विद्युत तार बदले जाने की मांग की है। जिससे कि आए दिन नगर में विद्युत तार टूटकर गिरने का सिलसिला बंद हो।
कन्टो देवी पत्नी शेर सिंह गिहारा निवासी मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी का मकान जीटी रोड़ पर ही स्थित है । वह अपने घर के सामने चारपाई पर बैठी थी । तभी हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर दूसरी लाइन पर गिर गया। जिससे झुलस कर वह घायल हो गई । पूरी भूतेश्वर कॉलोनी के पोल में करंट आ गया । इस घटना में अवनीश पुत्र मोहरपाल सिंह का इन्वर्टर , बोर्ड मीटर राकेश पुत्र कल्लू सिंह एलसीडी मीटर धनीराम पुत्र राधे श्याम मीटर व बोर्ड रामसुमन पुत्र जमनाप्रसाद का मीटर ननूमल पुत्र वासुदेव का मीटर श्री पाल सिंह पुत्र लोकमन सिंह का मीटर इन समेत कई लोगों के घरों के सामान फुके हैं ।
इसके अलावा राम सिंह पुत्र बुद्धसैन निवासी मोहल्ला सराय उम्दा बेगम ने दी रिपोर्ट लिखाई है कि ग्यारह हजार लाइन की अचानक तार टूट कर गिरने से खम्बे में करंट आने से उसकी भैंस मर गई । पुलिस ने इसे इत्तेफाकिया में दर्ज किया है।

INPUT – Vinay Chaturvedi

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE