Visitors have accessed this post 531 times.

बुलंदशहर । चेयरमैन पद की कुर्सी संभाले मनोज गर्ग को दस माह से ज्यादा होने जा रहे है किंतु सफाई अभियान व प्रदूषण के चलते फेल होते नजर आ रहे है । सफाई व प्रदूषण के नाम पर किये गए तमाम सरकार के वायदों की सटीक रूप से खिल्ली उड़ाने में नही चूक रहे चेयरमैन मनोज गर्ग शहर के चिलघर चौराहा के निकट नगरपालिका ने किया गंदगी का तमाम कचरा लाकर इकठा यही नही इकठे कूड़े के ढेर में आग तक लगा दी जाती है ताजुब होगा यह सुनकर की जिस छेत्र में कूड़ा डाला जाता है वहा भारी मात्रा में घनी आबादी है साथ ही ढाबे ठेले ओर काफी तादात में दुकाने बनी हुई है ।किन्तु उसके बाबजूद भी नगरपालिका बुलंदशहर सरकार के सफाई अभियान पर जोर का तमाचा लगा रही है साथ ही गंदगी के ढेर में आग लगने से जहरीली गैस निकलने से व जबरदस्त धुंए से पर्यावरण को जमकर नुकसान हो रहा है किंतु स्थानीय निवासियों की समस्या का समाधान करने कोई नही पहुचा जिसके कारण स्थानीय लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे है और राहगीरों को निकलने में काफी समस्या हो रही है सबकुछ जानते हुए भी नगरपालिका व प्रदूषण विभाग सतकर्ता बरतने को तैयार नही है जबकि किसान के खेत मे पराली जलाये जाने पर जुर्माने लग रहे है और यहा जहरीली गैस व धुंए की चपेट से वातावरण दूषित हुआ है इसके इन्तजाम अभी तक नही करवाये गए है जिससे स्पस्ट होता है कि किसानों से प्रदूषण के नाम पर वसूली करो और विभाग प्रदूषण फैलाये तो चुप रहो । प्रदूषण के चलते स्थानीय निवासियों ने शहर नगरपालिका पर जमकर आरोप लगाए है

INPUT – VISHAL GARG