Visitors have accessed this post 534 times.

हाथरस : हाथरस जिले के कस्बा सासनी के पारस टॉकीज के निकट रहने वाले दो सगे भाइयों की लुटेरी दुल्हनों ने 23 मार्च की देर शाम को नशीली चाय पिलाकर जेवरात, मोबाइल फोन और एक लाख की नगदी को पार कर ले गईं। होश में आने के बाद दोनों भाइयों के होश उड़ गए। शुक्रवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली सासनी में पीड़ित युवकों ने तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सासनी पारस टॉकीज के निकट रहने वाले सगे भाई दुष्यंत वाष्र्णेय व गौरव वाष्र्णेय की रिश्तेदारी हाथरस शहर में घटाघर के निकट है। दोनों भाइयों की शादी के लिए जब बात चली तो गांव परसारा की महिला ने दो युवतियों से संपर्क कराया। 22 मार्च को दोनों युवती हाथरस आ गईं तो बिचौलिया के कहने पर दोनों भाइयों की शादी गली जोगियान निवासी अपने मामा के घर हो गई। शादी की रस्म पूरी होने के बाद दोनों भाइयों ने अपनी दुल्हनों के साथ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। देर शाम को दोनों भाई अपनी-अपनी दुल्हनों को लेकर अपने घर पर आ गए। जहां नाते रिश्तेदारों के बीच मुंह दिखाई का कार्यक्रम हुआ। अगले दिन देर शाम के वक्त दोनों दुल्हनों ने चाय रिश्तेदारों व अपने-अपने पतियों को दी। अगले दिन दोपहर को जब लोग जागे तो उनके होश फाब्ता हो गए। क्योंकि दोनों दुल्हनें घर से रफूचक्कर हो चुकी थी। घर से एक लाख की नगदी के अलावा तीन मोबाइल फोन और एक जोड़ी झुमके व पायजेब गायब थे। पीड़ित युवक दुष्यंत का कहना है कि जिन युवतियों से शादी हुई थी। बिचौलिया ने दोनों को बहन बताया था तथा बरेली जिले में घर होने की बात बिचौलिया ने बताई थी। अब पीड़ित दुष्यंत ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली सासनी में तहरीर दी है।

INPUT-BRAJMOHAN THENUA

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE