Visitors have accessed this post 445 times.
सिकंदराराऊ : अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के कार्यक्षेत्र में अगसोली तथा पचों आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर क्षय रोग स्क्रीनिंग तथा संभावित मरीजों का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जिले में 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक क्षय रोग खोजी अभियान चलाया जा रहा है तथा 2025 तक भारत को टीवी मुक्त करना है। इस मौके पर निरीक्षण किए गए क्षेत्रों में सभी लोग कार्य करते हुए मिले तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ डा रजनेश यादव के साथ टीमों को भी उपलब्ध कराए गए और इसी प्रकार कार्य में गति बनाए रखने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर टीम में दिनेश कुमार, विशेष, मुकुल कुमार सिंह, राम सिंह जादौन मौजूद रहे।
INPUT – Vinay Chaturvedi
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप