Visitors have accessed this post 436 times.
एटा । जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव नूहखेड़ा नहर स्थित राजवाह की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा मिला। जो गांव नगला चांद के 18 वर्षीय प्रदीप पुत्र जुगराज का था। आरोप है कि प्रदीप की गांव के ही नामजद लोगों द्वारा रंजिशन हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम धनंजय सिंह कुशवाह के करीब 6 घंटे तक समझाने के बाद भी परिजनों द्वारा शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला चांद में बीते 10 दिनों से भागवत सप्ताह का आयोजन हो रहा है। जो सभी गांव वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। सोमवार को राजा पुत्र सुरेंद्र सिंह की बाइक से कुलदीप पुत्र लाखन सिंह के टक्कर लग जाने के बाद दोनों पक्षों में काफी वाद विवाद हो गया था। मारपीट भी हो गई। एक पक्ष जलेसर कोतवाली जा पहुंचे पहुंचा तथा अपनी तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद दूसरा पक्ष भी अपना तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गया। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पहली तहरीर में नामजद युवक को कोतवाली में ही बिठा लिया ।मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे नगला चांद का 18 वर्षीय प्रदीप पुत्र जुगराज गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गेहूं की फसल में पानी लगाने गया हुआ था। बताया गया है कि एक घंटे बाद करीब आठ बजे प्रदीप का भाई जब खेत पर पहुंचा तो प्रदीप का शव नूह राजवाह की पटरी पर पड़ा मिला। जिसके पेट में गोली लगने का निशान था। खून बह रहा था। घटना की सूचना पर तत्काल प्रदीप के अन्य परिजनों के साथ साथ गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस के साथ साथ ही सीओ जलेसर को दी गई। सूचना पाते ही इरफान नासिर खान के नेतृत्व में जलेसर, निधौली कला, अवागढ़, सकरौली थानों का पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गया। थोड़ी देर बाद में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए। एसओजी टीम एवं डॉग स्क्वायड भी मौके पर जांच में जुट गयी। तथा परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही। लेकिन परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन की कोई बात नहीं मानी। जिससे लगभग करीब 6 घंटे तक घटनास्थल पहुंचे एसपी क्राइम एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री, सीओ जलेसर इरफ़ान नासिर खान, सीओ सदर राघवेन्द्र सिंह राठौर, सीओ सकीट विक्रान्त द्विवेदी काफी समझाया गया। लेकिन बात नहीं बनी मृतक के परिजन मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। मामला गरमाता देख जिले के अन्य पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। तब कहीं जाकर शाम करीब तीन बजे पुलिस द्वारा परिजनों की सहमति पर एसपी के आश्वासन पर शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही एसपी धनंजय कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों द्वारा नामजद आरोपियों की तलाश में गांव में घर घर दबिश दी गई तथा खाना तलाशी ली गई ।
वही ए एसपी धनंजय कुशवाहा द्वारा बताया गया कि नगला चांद में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या का सही कारण पता चल सकेगा। साथ ही मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4-5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जो गांव में घर-घर जाकर की तलाशी ले रही है। साथ ही आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा
INPUT – Mohit Sharma
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –