Visitors have accessed this post 237 times.
सिकंदराराऊ : श्री लाड़ला खाटू वाला सेवा समिति सिकंदराराऊ के तत्वावधान में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को नगर के रामलीला मैदान स्थित महादेव मंदिर पर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कर भव्य छप्पन भोग व फूल बंगला सजाया गया। भजन संध्या में बुलंदशहर की सुप्रसिद्ध गायिका भावना सिंह ने अपने भजनों से समां बांध दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली भी खेली। इससे पूर्व पंडित अरुण पचौरी ने विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कराई।
भावना सिंह ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। बीच-बीच में श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्ति की बयार बहने लगी। भक्तों ने भक्ति की रसधार में जमकर गोते लगाए। श्याम का मेला आया रे.., श्याम बाबा के दरबार में रची रे होली.. आदि भजनों पर खूब रंग-गुलाल उड़ा। बाबा के भक्तों ने केसर-चंदन की जमकर होली खेली। खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार बनाया गया था जो सभी लोगों को आकर्षित कर रहा था। बाबा को 56 भोग मिष्ठान अर्पित की गई। उसके बाद अतिथियों द्वारा बाबा की जोत जलाई गई । भजन गायक कलाकारों का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजन गाए गए जिसमें भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। फूलों की बरसात की गई तथा इत्र छिडका गया। भजन गायिका ने जब होली गीत गाए तो फाग महोत्सव अपने चरम पर पहुंच गया और सभी श्रद्धालु सराबोर होकर अबीर गुलाल एवं फूलों की होली खेलने लगे।
इस अवसर पर सौरभ वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय ,विष्णु वार्ष्णेय, हर्ष वार्ष्णेय , राजेंद्र अग्रवाल , बीरेंद्र गुप्ता ,नितिन माहेश्वरी सौरभ कोहली , देव सक्सेना , अजय चौधरी , गजेंद्र वार्ष्णेय, उत्कर्षवर्ती पाठक आदि मौजूद थे ।
INPUT – Vinay Chaturvedi
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –