Visitors have accessed this post 189 times.

सासनी /अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सासनी इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता व अशोक अग्रवाल के कुशल संचालन में किया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ विपुल लुहाडिय, रूपेश उपाध्याय, लालता प्रसाद माहौर, राज मिश्रा, अनिल शर्मा, रोहित कुमार माहौर द्वारा माँ सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया जिसमें उपरांत नरेंद्रमोहन गुप्ता ने सरस्वती वंदना के
सस्वर पाठ करने के
बाद उन्होंने सुनाया-
भाजपा की यूपी में छाई
है बहार, यूपी की गद्दी पे
बाबा सवार
इसके बाद वीर पाल सिंह वीर ने सूनाया-आजमेराभगवन इतना काम हो जाए अंबानी की
संपत्ति में मेरा नाम हो जाए इसके उपरांत शैलेष अवस्थी ने सुनाया –
यार हमारी बात सुनो
दरिया दिल इंसान बनो
बेटी है सृष्टि की धरोहर
इसका मान करो
इसके बाद गगन वार्ष्णेय ने सुनाया – सब कुछ न्योछावर कर देती जतलाती एहसान नहीं
मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई और महान नहीं
इसके बाद एम पी सिंह ने
सुनाया- राजनीति की थाली में भोजन के बँटवारे हैं सब के पेट में कूदें चूहे
सभी भूख के मारे हैं
इसके बाद राम निवास उपाध्याय ने सुनाया-
जब से पट्टी और बुद्का हम से छूट गयौ
तब से बुद्धि के ताले कौ हुड़का टूट गयौ
तत्पश्चात संचालन कर रहे अशोक अग्रवाल सनम ने सुनाया-फागुन की फाग में अशोक ने जि नजारौ देखौ
ल्हौरी बहू जेठ पेऊ लट्ठ बरसाय रही
इसके बाद वीरेन्द्र जैन नारद ने सुनाया- कवि वोही महान होता है
जो बीवी से परेशान होता है। पवन रावत ने गाँव में बफर सिस्टम की दावत
कविता से प्रशंसा पाई।
देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन का अध्यक्षीय उद्बोधन और आशीर्वचन और एक दूसरे के गुलाल लगाकर व कवियों को परिषद द्वारा सम्मान सहित होली की शुभकामनाएँ देने के साथ ही होली मिलन कार्यक्रम
का समापन हो गया जिसमें कार्यकर्ता लक्ष्य कुमार, मनीष कुमार, दीपेश गुप्ता, समीर हुसैन, अंशुल कुशवाह, गोपाल शर्मा, विनीत तोमर, दिव्यांशु, संस्कार, सूजल, अभिषेक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

INPUT – DEV PRAKASH DEV

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE