Visitors have accessed this post 365 times.

सिकंदराराऊ : महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ अजब सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वितीय एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की और श्रमदान किया। बौद्धिक सत्र में “पर्यावरण संरक्षण-एक वैश्विक चुनौती” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वीपीसिंह ने विचार व्यक्त किये। स्वयं सेवकों सेविकाओं में से आरती, साक्षी, गुन्जन,आकांक्षा, प्रानशी, शिवकुमार, वैभव, हिमांशु ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता पर कविता प्रस्तुत की। जबकि विकासजीत, फरमान, महक, राजेश, दुष्यंत, मोहित, सलमान ने जागरूकता हेतु विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में डॉ अजब सिंह द्वारा स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की तथा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य वाक्य समझाया और प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।

INPUT – Vinay chaturvedi

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE