Visitors have accessed this post 222 times.

मुरसान : कस्बा मुरसान के स्टेट बैंक गली स्थित एसपीएस रेजिडेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे हर वर्ष एक नई इबारत लिख रहे हैं / गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी इस विद्यालय के बच्चों ने सैनिक स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । एसपीएस विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र शुभम चौधरी एवं कपिल चौधरी ने 2022 की सैनिक स्कूल परीक्षा का कक्षा 9 का एंट्रेंस टेस्ट पास कर अपने अन्य साथियों के लिए एक नई मिसाल पेश की है । इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सीबी सिंह ने दोनों बच्चों को बधाई देते हुए, बच्चों का मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया । विद्यालय के डायरेक्टर सीसीबी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी 3 बच्चों ने सैनिक स्कूल का 1 बच्चे ने मिलिट्री स्कूल का एवं दो बच्चों ने नवोदय विद्यालय का टेस्ट पास किया था । विद्यालय में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अलग से कराई जाती है तथा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केएल सिंह,एसपीएस किड्स जोन की प्रिंसिपल लक्ष्मी चौधरी, निशांत चौधरी, रवि शर्मा ,आरके सिंह, देवेंद्र सिंह, अमित पूनिया ,वीरेश सिंह ,पायल , ललितेश , रीना आदि अध्यापक गण एवं विद्यालय के समस्त बच्चे प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

INPUT- BRAJMOHAN THENUA

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE