Visitors have accessed this post 477 times.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के सीपीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्य शालिनी गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया ।
मुख्य वक्ता नगर उपाध्यक्ष अंशु वार्ष्णेय ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। हर साल दुनिया भर में यह दिन 8 मार्च को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ये दिन महिलाओं को समर्पित है। आज आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। ये दिन इन्हीं उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इसके अलावा इस दिन का मकसद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरुकता फैलाना भी है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई हैं। हर क्षेत्र में वह मिसाल कायम कर रही हैं। लेकिन कई बार उन्हें समाज में लैंगिक असमानता का व्यवहार झेलना पड़ता है। ऐसे में इस दिन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। भारतीय संस्कृति में नारी का सदैव से सम्मान किया जाता रहा है। नारी हमेशा से पूजनीय रही है।
कार्यक्रम में माधुरी शर्मा, पूनम पाठक, रहमत सिद्दीकी, दीपांशी, मोनिका, सीनू यादव, सीमा, शुमबुल , एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही ।

INPUT- Vinay Chathurvedi

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE