Visitors have accessed this post 263 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत मिर्च व्यापारी के साथ हुई कैश लूट के मुकदमें में वांछित एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से लूटे गए ₹5,250 /- रुपये नगद बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना हाथरस जंक्शन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 17.02.2022 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड नगला कठा तिराहा के पास ग्राम नगला कठा तिराहा के समीप विनोद कुमार निवासी नगला कठा जो मिर्च ब्रिकी का काम करते हैं , के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा सुबह 5 बजे लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष हाथऱस जंक्शन को निर्देशित किया गया था, तथा एसओजी टीम व सर्विलॉस टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 24.02.2022 को मिर्च व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 लुटेरों को लूटी गयी नगदी तथा घटना में प्रयुक्त हीरो डीलक्स मोटर साइकिल व मोबाइल फोन आदि सहित गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त मुकदमें अभियुक्त सोनू उर्फ शिवकुमार यादव वांछित चल रहा था । जिसके क्रम में दिनांक 07.03.2022 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ शिवकुमार यादव उपरोक्त को लूटी गई नगदी सहित गिरफ्तार किया गया है ।
INPUT- DHARMENDRA KUMAR
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप