Visitors have accessed this post 569 times.

सादाबाद : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है । सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए नजदीकी पोलिंग बूथ पर पहुँचकर मतदान कर रहे हैं । सादाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामबीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय ने सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गाँव बामोली मे स्थित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया । बामोली पोलिंग बूथ पर लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुँचे गए । मतदाताओं के अंदर काफी उत्साह भी देखने को मिला । हाथरस जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो में अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है । हाथरस जिले में
11.00 बजे तक जनपद हाथरस की तीनों विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत निम्न प्रकार है।
विधानसभा क्षेत्र हाथरस -78 में 21.11 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सादाबाद-79 में 23.43 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ-80 में 23.98 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कुल मतदान का प्रतिशत
22.80 प्रतिशत है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है ।

INPUT – RANJEET KUMAR 

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE