Visitors have accessed this post 467 times.
दिनांक 30 /10/ 2018 एक अभियुक्त रिंकल गौतम पुत्र नेत्रपाल गौतम निवासी महेंद्र एनक्लेव एक रिवाल्वर 32 बोर 5 जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त द्वारा दिनांक 30/10/ 2018 को पहलवान ढाबे पर रात्रि में फायर कर अफरा तफरी मचा दी थी s.i. रामकुमार कुंतल चौकी इंचार्ज सेक्टर 9 राजनगर अपनी फोर्स के साथ पहुंचे मौके से अभियुक्त रिंकल गौतम को रिवाल्वर 32 बोर 5 जिंदा कारतूस एवं एक खाली खोका के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा बताया गया की रिवाल्वर उसके भाई महावीर गौतम की अभियुक्तों को थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है
INPUT – MANOJ BHATNAGAR