Visitors have accessed this post 540 times.

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है और इस हफ्ते का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा और दिन है Propose Day. किसी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए इससे बेहतर दिन आखिर कौन सा होगा. 8 फरवरी को हर साल Propose Day के रूप में मनाया जाता है. सालों से लोग इस दिन अपने दिल की बात किसी खास से कहते हैं. ये दिन सिर्फ उनके लिए नहीं है जो नए रिलेशनशिप की शुरुआत करना चाहते हैं बल्कि उनके लिए भी है जो पहले से रिलेशनशिप में हैं और एक बार फिर अपनी प्यार भरी यादों को ताजा करना चाहते हैं. कई बार रिलेशनशिप की शुरुआत एक परफेक्ट प्रपोजल के साथ नहीं होती, ये दिन उस बीते मौके को बेहतर बनाने के लिए भी है, जो आप तब नहीं कर पाए वो अब कर सकते हैं|

INPUT- JYOTI GOSWAMI 

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE