Visitors have accessed this post 737 times.
नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा थाना बॉन्डी के खैराबाजार का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षण दौरान शाम को थाना दरगाह शरीफ के क्षेत्र का पैदल गश्त मार्च भी किया गया
आपको बता दें कि बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खैराबाजार में उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद थाना क्षेत्र में काफी तनावपूर्ण माहौल हो गया था। आज नवागत पुलिस अधीक्षक श्री डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा के द्वारा खैरा बाजार का निरीक्षण कर लोगों से संवाद स्थापित किया गया तथा स्थिति का जायजा लिया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री रविंद्र सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी महसी श्री सिद्धार्थ तोमर के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक बॉन्डी श्री संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
वहीं जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने हेतु शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा थाना दरगाह शरीफ के गुल्ला बीर व सलार गंज क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी नगर अरुण चंद्र व फोर्स के साथ पैदल गस्त मार्च किया गया