Visitors have accessed this post 485 times.
गाजियाबाद प्रशासन की बड़ी कारवाई शनिवार शाम लोनी में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद फरुखनगर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है लगभग आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया है जैसे ही दुकानदारों को सीलिंग का पता चला सभी दुकानदार गोदाम मालिक एवं फैक्ट्री मालिक ताले लगाकर हुए फरार फरुखनगर में मचा हड़कंप मौके पर उप जिला अधिकारी लोनी सत्येंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार लोनी प्रवर्धन शर्मा, लोनी डीएसपी दुर्गेश कुमार सिंह, सी ओ बॉर्डर साहिबाबाद ,लोनी कोतवाल उमेश कुमार पांडे, साहिबाबाद इंस्पेक्टर दिनेश यादव, SI हरी मोहन दीक्षित,SI रमेश चंद्र गौतम,SI देवेंद्र कुमार एवं संयुक्त विभागों की टीम मौजूद रहे सूत्रों के अनुसार फरुखनगर में एक ही लाइसेंस पर 10 दुकानें तक संचालित हो रही है क्षेत्रवासियों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसी को मद्देनजर रखते हुए यह कार्रवाई की गई है
INPUT – MANOJ BHATNAGAR