Visitors have accessed this post 419 times.
हाथरस : हाथरस के चावड गेट चौराहे पर मानवाधिकार सहायता संघ के पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया और राह में आने जाने वालों को खिचड़ी बांटकर प्रेम भाईचारे का सन्देश दिया साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क वितरण भी किये । उधर खोड़ाहजारी में पूरन सागर प्रवक्ता उत्तर प्रदेश की मौजूदगी में गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल, मूंगफली एवं गजक वितरित कर उनको संघ के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मानवाधिकार सहायता संघ पूरे भारत वर्ष में निःस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र हित में अपना योगदान दे रहा है जिसमें भ्रष्टाचार, घूसखोरी, दहेज हत्या, नशा, बाल मजदूरी, बलात्कार आदि के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय एवं शांति की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। मानवाधिकार सहायता संघ हाथरस की टीम में पूरन सागर प्रवक्ता उत्तर प्रदेश,मंजीत सिंह जिला अध्यक्ष, वीनेश कुमार प्रमुख अलीगढ मण्डल, देवेंद्र ठाकुर जिला प्रभारी, हरिओम शर्मा जिला प्रमुख, अशोक कुमार जिला सह प्रभारी, आर एस अग्निहोत्री जिला प्रवक्ता, डॉ. महाराज सिंह जिला चेयरमैन, विकाश कुमार जिला योजना मंत्री, डॉ. सतीश चन्द्र जिला प्रचारक, बलबीर सिंह जिला महासचिव,गौरव वर्मा नगर सचिव,सचिन अग्निहोत्री जिला सहायक, संजय कौशिक जिला सहायक,राजेश कुमार सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
INPUT – BRIJMOHAN THINUA
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –