Visitors have accessed this post 699 times.
अनूपशहर। सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लम्बी आयु के लिए निर्जल व्रत रखकर करवाचैथ पर्व मनाने के लिए महिलाओं द्वारा बाजार में सौंदर्य प्रसाधन, नयी साडियां-सूट, आभूषण, उपहार आदि की जमकर खरीददारी की गई नई नवेली दुल्हनें भी अपनी पहली करवां चैथ को यादगार मनाने व अन्य के मुकावले अधिक आकर्षक दिखने के लिए अपने सौंदर्य निखार के लिऐ ब्यूटी-पार्लरों पर अपनी बारी का घंटों इंतजार किया।
अखंड सुहाग की मंगल कामना करते हुए महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला करवां चैथ पर्व सज-संवरने के लिए जमकर खरीद दारी की गई। करवां चैथ पर गुलजार नगर बाजार में चूडियां, साड़ी, बिछुआ, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन आदि की जमकर खरीददारी की गई है। श्रंगार के सामान की बिक्र्री करने वालो ने बताया कि इस बार महिलाओं द्वारा श्रंगार के लिए नई नई वैराटियां की मांग की गई जिसमें अधिकांश वैराटिया शार्ट रही
करवा चैथ पर्व पर मिट्टी-चीनी के बने करवां-कलैंडरों का महत्व बरकरार रहा। जोकि बउे दावों पर बिके। करवा चैथ पर सजने को उतावली महिलाओं को ब्यूटी पार्लरो पर अपनी बारी का घंटो से इंतजार करना पडा। ब्युटिशियन रिया प्रीति गोयल व अप्सरा सीमा परवीन ने बताया कि महिलाओं द्वारा फिल्मी व छोटे परदे पर दिखाये देने वाले विभिन्न स्टाइल के साथ साथ राजस्थनी, मारवाडी डिजायन की मेंहदी लगाने की फरमाइश्ेंा आ रही है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार ग्रामीण अंचलों से भी भारी संख्या में महिलाऐं ब्युटी-पार्लर पर बन सवरनें के लिए आई है। गिफ्ट आइटम बेचने वाले विकास गर्ग खलीफा के अनुसार गतवर्ष के मुकाबले इस बार करवा चैथ पर गिफ्ट आइटमों की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है। बर्तन बिक्रेता राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस वार पीतल, तांबा आदि के विभिन्न साइज व डिजाइन के करवेंा की भी बाजार में काफी बिक्री रही है। नई दुल्हनें द्वारा अपनी पहली करवा चैथ को यादगार बनाने के लिऐ नई नई फरमाइशें दुकानदारों से की गई है।
INPUT – VISHAL GARG