Visitors have accessed this post 737 times.
बरेली नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी के 67वें जन्मदिन के अवसर पर एन ई रेलवे मज़दूर यूनियन इज़्ज़तनगर के मंडल कार्यालय पर यूनियन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें केक खिलाकर , बुके देकर व साल उड़ाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी द्वारा इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। शुभकामनाएं देने वालो में मंडल अध्य्क्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक, सी.डी. अवस्थी, रोहित सिंह,सोमनाथ बनर्जी,रिया सिंह,आर के पांडेय,संजय सिंह चौहान,प्रशांत कुमार,मोहम्मद यूनुस,बी के झा,अनिल जौहरी, एस के चौहान , पिंकी सिंह , अलका , मिथलेश , बबली , सी एम पथरिया , लक्षमण सिंह,प्रिया,सुबीर बैनर्जी, कुलदीप आर्या , जितेन्द्र कुमार एवं मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन मौजूद रहे।
INPUT – FAZAl UR RAHMAN
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –