Visitors have accessed this post 268 times.

सासनी : उप जिला अधिकारी सासनी अंजलि गंगवार ने बताया है कि तहसील सासनी के अंतर्गत जलेसर रोड पर स्थित श्री राम फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री की शिकायत प्राप्त होने पर आज फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ मिला तथा जानकारी करने पर फैक्ट्री मालिक के द्वारा बताया गया की फैक्ट्री बंद है एवं फैक्ट्री में कोई कार्य नहीं हो रहा है। फैक्ट्री का ताला खुलवाने के बाद फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया तो वहां पर बड़े-बड़े कक्ष बने हुए थे और सभी कक्षों में ताला लगा हुआ था। इन कक्षों का जब ताला खुलवाया गया तो उसमें चारों तरफ सामान फैला पड़ा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था की फैक्ट्री में कार्य किया जा रहा है। एक कक्ष का जब गहनता से निरीक्षण किया गया तो वहां पर बड़े-बड़े टैंकर रखे हुए थे जिनके पीछे महिलाएं छिपी हुई मिली। अन्य कमरों को जब खुलवाया गया तो उनमें भी श्रमिक छुपे हुए मिले। इन कमरों में बड़े-बड़े टैंकरों में तरल पदार्थ भरा हुआ था जिसका प्रयोग इन श्रमिकों द्वारा चूरन चटनी व अन्य फूड प्रोडक्ट बनाने में किया जा रहा था। उक्त सभी श्रमिक अप्रशिक्षित थे। अप्रशिक्षित श्रमिकों के द्वारा बिना किसी मानक के चूरन, चटनी, जूस इत्यादि फूड प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे। मौके पर कोई भी प्रशिक्षित कार्मिक व टेक्नीशियन नहीं मिला और न ही गुणवत्ता की जांच हेतु कोई प्रयोगशाला थी। फैक्ट्री मालिक व सुपरवाइजर फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी से संबंधित कोई भी अभिलेख व अन्य अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके एवं उक्त के संबंध में कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उक्त के दृष्टिगत फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है एवं मालिक को नोटिस दिया गया है। सभी फूड प्रोडक्ट्स व टैंकरो में भरे तरल पदार्थों के सैंपल ले लिए गए हैं जिन्हें जांच हेतु भेज दिया गया है।

INPUT – DEV PRAKASH DEV

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE