Visitors have accessed this post 442 times.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बदायूँ पहुचे जहाँ उन्होने इस्लामिया इंटर कालेज मैदान मे जनसभा क़ो संबोधित करते हुए पूर्व की अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला । इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित प्रदेश और केंद्र सरकार के मन्त्री उपस्थित रहे । जेपी नड्डा नें जन विश्वास यात्रा पर सवार होकर लोगों से जन समर्थन मांगा ।
V/O 1 : बदायूँ में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा नें प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया । उन्होने कहा प्रदेश की योगी सरकार नें प्रदेश में दमदार काम किया है ।उन्होने पिछली सरकारों और मौजूदा योगी सरकार में अंतर भी बताया । वहीं उन्होने अखिलेश यादव की सरकार पर हमला बोला और कहा अखिलेश यादव की सरकार में दंगे होते थे । आज प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ । आज अखिलेश यादव प्रदेश में कोई ऐसा न है जो छाती ठोककर कह सके कि ऐसी विश्वास यात्रा निकल सके । वो कौनसी यात्रा निकालेगी माफिया यात्रा दंगो की याद करने वाली यात्रा निकालेगी । या बाहुबलियों का यात्रा निकलेगी । झांसा यात्रा निकाल रहे हैं । इन्ही की सरकार में मन्त्री खनन खनन खनन करते थे आज जेल में बंद हैं । अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने दंगो के आरोपियों को छोड़ा का प्रयास किया था वो छूट न पाए । सरकार में दंगे हो रहे थे और सरकार पर जूं नही रिंग रहा था । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा यह वही अखिलेश यादव जिन्होने आतंकियों को छुडाने के लिए सिफारिश की थी । आज उनमें से चार लोगों को सजा ये मौत हो चुकी है । बाकी को आजीवन कारावास हुआ था यह है अखिलेश यादव अखिलेश यादव की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार रही है । आप सब लोग श्री राम का नारा लगाते हैं यह राम का मंदिर बनाने को रोक ऑन रहा था। आजकल जो लोग कारसेवकों पर गोली चलवा रहे थे वह लोग आजकल मंदिर में जाकर घंटी हिला रहे हैं जिन लोगों को पूजा नहीं आती थी वह लोग आज चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं |
INPUT – AJAY PHATAK
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –