Visitors have accessed this post 623 times.

आपको बतादें की गत माहों में हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा देसी विदेशी अवैध तथा अन्य राज्यों की 510 लीटर शराब को चेकिंग के दौरान और मुखबिर की सूचना पर जब्त किया था,इस शराब के साथ ही कई अभियुक्तों को भी पकड़ कर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई थी, थाने के माल रूम में काफी मात्रा में अवैध शराब इकट्ठा हो गई थी, आज माननीय न्यायालय के आदेश पर हाथरस जंक्शन थाना पुलिस के द्वारा काफी गहरा गड्ढा खोदकर जब्त की गई 510 लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया है।

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE