Visitors have accessed this post 307 times.

हाथरस 17 दिसम्बर 2021 (सू0वि0)।भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर ईवीएम/वीवी पैट की जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु रजिस्टर कानूनगो राजपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक पंकेश कौशिक तथा आशुलिपिक रामानंद ने संयुक्त रुप से एल0ई0डी0 युक्त मोबाईल वैन को तहसील प्रांगण सादाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रजिस्ट्रार कानूनगो राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की एलईडी वैन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल एवं मुख्य बाजारों, चौराहों पर ईवीएम/वीवी पैड के संबंध में लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा मतदान करने हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। एल0ई0डी0 युक्त मोबाईल वैन को सादाबाद विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्रोें पर जाकर नागरिकों को ट्रेनर द्वारा ई0वी0एम0 वी0वी0पैट के बारे जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने तथा मतदान की प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। मतदाताओं को बताया जाएगा कि ईवीएम मशीन किस तरह वीवीपैट से कनेक्ट करने पर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपने मत की पुष्टि कर सकता है कि जिस प्रत्याशी को उसके द्वारा मत दिया गया है, उसी को उसका वोट मिला है।

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE