Visitors have accessed this post 464 times.

#डीएम #रितु #माहेश्वरी ने पिछले माह मेट्रो ट्रेन पिलर थीम पेंटिंग का लोकार्पण कर शहर
वासियों को यह सौगात दी थी ।
#अब सरकारी विभागों,  पर धार्मिक,सांस्कृतिक, स्वच्छता की थीम पर पेंटिंग को प्रमुखता दी जाएगी: जिलाधिकारी

मेरठ तिराहे से आगे फूलों के ऊपर मंडराती
तितलियां,मेरठ रोड तिराहा ग्रेड सेपरेटर से पहले पिलर पर जिले की शान एलिवेटेड रोड और मोहन नगर चौराहे पर बनाए भगवान बुद्ध,
कटोरी मिल के सामने बनाया सुभाष चंद्र बोस के अलावा अलग-अलग पिलर पर अलग-अलग थीम की पेंटिंग बनाई गई हैं:रितु माहेश्वरी।

#जीडीए इन पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च करेगा। #सरकारी ऑफिस की दीवारे सुंदर, खूबसूरत दिखाई दें,इसलिए दीवारों पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी।

गाजियाबाद। मेट्रो ट्रेन और एलिवेटेड रोड पर खूबसूरती के 4 चांद लगाने के लिए 50 पिलरों पर थीम पेंटिंग से चार चांद लग गए है।
दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो ट्रेन के पहले फेज में 50 पिलर थीम पेंटिंग से सरोबार हो गए है,
ग़ाज़ियाबाद डीएम रितु माहेश्वरी ने पिछले माह मेट्रो ट्रेन पिलर थीम पेंटिंग का लोकार्पण कर शहर
वासियों को यह सौगात देने का काम किया था। अब दूसरे फेज में एलिवेटेड रोड और मेट्रो ट्रेन पिलर पेंटिंग के साथ सरकारी विभागों,लोनी,
डासना,दुहाई और वैशाली में काम शुरू हो गया हैं।पिलर पर धार्मिक,
सांस्कृतिक, स्वच्छता की थीम पर पेंटिंग को प्रमुखता दी गई।
मेरठ तिराहे से आगे फूलों के ऊपर मंडराती तितलियां,मेरठ रोड तिराहा ग्रेड सेपरेटर से पहले पिलर पर जिले की शान एलिवेटेड रोड और मोहन नगर चौराहे पर बनाए भगवान बुद्ध,
कटोरी मिल के सामने बनाया सुभाष चंद्र बोस के अलावा अलग-अलग पिलर पर अलग-अलग थीम की पेंटिंग बनाई गई हैं।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए)द्वारा मेट्रो ट्रेन के 100 पिलर को थीम पेंटिंग कराई जाएगी।
बाकी 50 मेट्रो पिलर पर अक्टूबर अंत तक पेंटिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। #जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि लोनी में पुल के 25 पिलर,पोल
डासना फ्लाई ओवर,
आनंद विहार से वैशाली मेट्रो पिलर,डाबर पिलर आदि पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी।
जीडीए द्वारा एलिवेटेड रोड के करीब 20 पिलरों को थीम पेंटिंग कराई जा रही हैं।
जीडीए इन पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च करेगा। सरकारी ऑफिस की दीवारे सुंदर, खूबसूरत दिखाई दें,इसलिए दीवारों पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी।
फ्लाई ओवर, अंडरपास पर भी पेंटिंग कराई जाएगी

INPUT – MANOJ BHATNAGAR