Visitors have accessed this post 354 times.
खुरजा : किसानों के ख़िलाफ़ अत्याचार, प्रियंका गाँधी के साथ दुर्व्यवहार एवं काले किसान विरोधी क़ानूनों के विरोध में ख़ुर्जा में कोंग्रेस द्वारा आक्रोश यात्रा निकाली गयी। यात्रा शांतिपूर्वक तरीक़े से कबाड़ी बाज़ार चौराहे से लेकर बाल्मीकी चौक तक निकाली गयी एवं इसमें कोंग्रेसजनों एवं आम जनता ने भाग लिया। यात्रा में श्योपाल सिंह ज़िला अध्यक्ष, श्रनरेंद्र त्यागी पूर्व ज़िला अध्यक्ष, हाजी फ़ज़ल ख़ुर्जा शहर अध्यक्ष, राहुल चौधरी ख़ुर्जा ब्लॉक अध्यक्ष, यशवंत राघव अरनिया ब्लॉक अध्यक्ष, श्जियाउर रहमान ज़िला यूथ कोंग्रेस अध्यक्ष, बंसी पहाड़िया पूर्व विधायक, चौधरी नरेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा एडवोकेट, विनोद पांडेय, बसंत पाठक एवं कई अन्य वरिष्ठ कोंग्रेसजन शामिल हुए।यात्रा के दौरान हर्षवर्धन दयाल ने ३ नए किसान क़ानूनों एवं बढ़ती महंगायी के दुष्परिणामों पर रौशनी डाली। श्योपाल सिंह ने माननिय प्रियंका गाँधी जी के संघर्ष के बारे में बताया एवं उनकी तुलना पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी से की।यात्रा को सफल बनाने के लिए रविवार १० अक्टूबर को हर्षवर्धन दयाल शहर कोंग्रेस की मीटिंग बुलायी एवं सभी कोंग्रेसजनों के साथ मिलकर यात्रा की रूपरेखा तैयार की। मैं हर्षवर्धन दयाल आज के सफल आयोजन के लिए सभी ख़ुर्जा कोंग्रेस के साथियों को बधाई देता हूँ, ख़ासकर महेश शास्त्री, हाजी फ़ज़ल, सहाबुद्दीन गाजी यशवंत राघव, लीला पहलवान, सिद्ध जी, इमरान फ़रीदी, राहुल चौधरी, धर्मेंद्र महावर, चतुर्भुज शर्मा, सोनू शर्मा, नरेंद्र बाल्मीकी, हाजी बशीर, देवेंद्र बजाज और सभी कोंग्रेस के साथीगण |
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास