Visitors have accessed this post 388 times.

थाना बहादुरगढ पुलिस ने मुठभेड के बाद व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को किया गिरफ्तार।अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर नगदी, मोटरसाईकिल एंव भारी मात्रा में नाजायज असलाह बरामदः-
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.09.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ़ मनू मलिक मय फोर्स के वादी की सूचना पर मु0अ0स0 187/18 धारा 386/506 भादवि के वांछित अभियुक्तो की तलाश हेतु रवाना होकर मौहम्मदपुर की पुलिया थाना बहादुरगढ हापुड़ से घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर 06 अभियुक्तो मय 6 तमंचे मय 8 जिन्दा कारतूस मय 02 खोखा कारतूस व मु0अ0स0 187/18 धारा 386,506 भादवि (रंगदारी) से सम्बन्धित 80,000/ रूपये मय 03 मोटर साईकिल के वाद पुलिस मुठभेड़ के गिरफ्तार किया गया।तथा मुकेश हरियाणा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया कि हमने मुकेश हरियाणा के साथ मिलकर ग्राम पलवाड़ा के ग्राम प्रधान साबुद्दीन व वसीम से 5 लाख की रंगदारी फोन से मांगी थी जिसमे वसीम से आज 80,000/रूपये रंगदारी मौहम्मदपुर की पुलिया पर देने की बात हुई थी जैसे ही रंगदारी के रूपये लेकर वसीम देने को आया आप ने हमेें पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1.जरीफ पुत्र हनीफ निवासी कस्बा बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
2. राजेन्द्र पुत्र अमीचन्द निवासी कस्बा बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
3. जीशान पुत्र अहसान निवासी कस्बा बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
4. दिलशाद पुत्र अनीश निवासी कस्बा बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
5. इमरान पुत्र कलवा निवासी कस्बा बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
6. अहसान पुत्र इशाक निवासी कस्बा बहादुरगढ़ जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
4 तमंचे 315 बोर मय 6 कारतूस मय 02 खोखा कारतूस 315 वोर
2 तमंचे 12 वोर मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
3-मु0अ0स0 187/18 धारा 386/506 भादवि (रंगदारी) से सम्बन्धित  80,000/ रूपये।
4-घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साईकिल।

INDIA – प्रमोद शर्मा