Visitors have accessed this post 578 times.
डकैती का सफल अनावरण करते हुए हापुड़ पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में खुलासा कर दिया एसपी व एएसपी ने भी घटना का दौरा किया था पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूरज पाल पुत्र भगीरथ निवासी मीरा रेती के यहां डकैती की सूचना प्राप्त हुई मौके पर इंस्पेक्टर सीओ व जनपद एसपी एएसपी भी छानबीन करने पहुंचे पीड़ित ने 3 नाम दर्ज सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दिखाया स्वाट टीम व सीओ द्वारा गहन छानबीन करते हुए डकैती में बताया गया सामान बरामद करते डकैती की साजिश रचने का पर्दाफाश किया है उक्त ने बताया कि तीनों नामदर्ज व एक अज्ञात मेरे ससुराल पक्ष से हैं जो कि पीछे भी जमीनी विवाद में मारपीट कर चुके हैं जिनकी पिछले सप्ताह ही 151 में जमानत हुई थी कल रात भी ससुराल पक्ष के कुछ लोग आए जिन्होंने जमीनी विवाद में एक बार फिर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी जिस तो उसने डकैती दिखाकर संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कराकर बदला लेने की योजना बनाई थी पुलिस व स्वाट टीम ने सामान सहित ₹20800 नगद बरामद कर लिए
INPUT – प्रमोद शर्मा