Visitors have accessed this post 459 times.
बहराइच के नगर कोतवाली इलाके में कई घंटों तक तांडव मचाकर पांच पुलिसकर्मियों को घायल करने वाले सरफिरे युवक को कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस को नाकों चने चबाने पड़े/
सनकी युवक के पक्ष में दीवानी कचहरी के सैकड़ों वकीलों ने विरोध करते हुए घंटों हंगामा किया/
युवक को लेकर कचहरी पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ तमाम वकीलों ने हाथापाई किया/
बताया जा रहा है कि सनकी सरफिरे युवक मोहित के पिता दीवानी कचहरी में अधिवक्ता है जिसको लेकर कचहरी के तमाम अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों का विरोध किया/
हालांकि भारी सुरक्षा के बीच सरफिरे युवक मोहित को कोर्ट मैं पेश किया गया जहां से उसे अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है/
आपको बता दें कि मोहित नाम का सनकी युवक जिसने देर रात उत्पात मचाते हुए ईट एवं पत्थरों से मारकर 5 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था/जिसको लेकर शहर के तमाम व्यापारियों में बेहद आक्रोश फैला हुआ है