Visitors have accessed this post 823 times.

कानपुर : सविता महासभा उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड का 25 वा सिल्वर जुबली स्थापना दिवस मनाया गया मुख्य अतिथियों को कपूरी ठाकुर की चित्र व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया सविता समाज धर्मशाला एल ब्लॉक नवीन नगर काकादेव कानपुर में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रधान पूर्व राज्य मंत्री, एमएलसी, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश रहे वहीं विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद सविता पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश तथा संस्थापक संरक्षक डॉ विशाल कार्यक्रम की अध्यक्षता , जिस का संचालन प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश सविता ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की प्रेरणा का स्रोत सविता ऋषि नारायणी माता सेन जी महाराज तथा जन नायक कपूरी ठाकुर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया 25 वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने राजनीतिक भागीदारी के लिए संघर्ष की बात की प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश सविता ने आह्वान किया कि बिना एकजुट हुए समाज को कुछ हासिल होने वाला नहीं है एकता एवं बिना शक्ति प्रदर्शन के ना तो राजनीतिक भागीदारी मिलेगी ना ही सामाजिक पहचान मिलेगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कमल धमालिया (अरविंद कुमार सविता) ने आहवान किया जितने सविता समाज के संगठन चल रहे सारे संगठन एक हो जाओ राजनीतिक पार्टियों को एहसास कराना होगा हमारा समाज बहुत ही ताकतवर समाज है धर्मेंद्र सविता प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी सबको संगठित होने का मंत्र दिया कि जब तक हम लोग संगठित नहीं होंगे तो कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं रामचंद्र प्रधान पूर्व राज्य मंत्री ने लोगों को संबोधित किया कि हम लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करना जरूरी है आज हम लोग का एक ही सोच हो कि हमारे बच्चे शिक्षा की दिशा में कभी पीछे ना रहे तभी हम आगे बढ़ पाएंगे और हमारा समाज आगे तरक्की कर पाएगा हम अपनी भागीदारी तभी आगे मांग पाएंगे आज हमारे समाज में जो लोग गांव में रहते हैं और पढ़े लिखे नहीं हैं तो हम लोग को जागरूक होकर के सरकार की जो भी नीतियां हैं और जो भी योजनाएं हमारे समाज को मिलनी चाहिए उनको जागरूक करके उनको योजनाओं को जा करके बताना चाहिए जिससे कि हमारे समाज इन योजनाओं का फायदा उठा सकें, लोगों में अभी यही जागरूकता नहीं है कि सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही हैं उन्हें हम कैसे जाने जब हमारा समाज उन योजनाओं के बारे में जाने तभी आगे बढ़ करके उन योजनाओं का लाभ ले पाएगा, सभी लोगों ने बारी-बारी से अपने संदेश सबके सामने रखे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए नई नई प्रेरणा के मूल मंत्र को बताया, रामप्रसाद सविता पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश इटावा से आए हुए उन्होंने समाज के लोगों को कई मूल मंत्र बताएं कि हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे हम अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं और अगर समाज के किसी भी को हमारी जरूरत पड़े मैं जिस लायक हूं मैं हमेशा उनके लिए हमेशा खड़ा हूं पत्रकार अंकुर सविता क्योंकि समाज में हमेशा हर कार्यक्रम में आगे बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेते हैं उनका मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया और कई लोगों का भी सम्मान किया गया, कार्यक्रम में मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि शिशुपाल सिंह वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ,चौधरी रामनरेश पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, डॉ अरुण सविता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, रामस्वरूप सविता, अशोक सविता उन्नाव, नारायण दास ओमारे ( कालपी) भगवानदीन सविता कार्यक्रम के आयोजक रहे धर्मेंद्र सविता प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार सविता,ओमप्रकाश सविता, मोनू प्रधान,प्रदेश प्रभारी कमल धमालिया (अरविंद कुमार सविता) युवा प्रदेश अध्यक्ष,राहुल सविता,मुकेश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, अनिरुद्ध सविता मंडल उपाध्यक्ष,विजय गोपाल गुप्ता जिला अध्यक्ष, कानपुर नगर सुधीर कुमार सविता जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, दिनेश चंद्र (फिरोजाबाद ) विष्णु सविता,सावती सविता, अंकुर सविता, सुनील सविता, रंजीत सविता आरके इलेक्ट्रिकल,निर्मल किंग,अनिल कुमार एडवोकेट,जनता विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सविता, मनीष सविता रमईपुर विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष, पीडी बंसल महोबा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय कुमार सविता जिला अध्यक्ष औरैया, वीरेंद्र कुमार सविता, राहुल सविता, पंकज सविता एडवोकेट, दिनेश चंद फैजाबाद, दीपक,प्रदीप सविता इटावा सविता महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा आदि लोग मौजूद रहे,

इनपुट : विजय कुमार

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE