Visitors have accessed this post 412 times.
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर-
नगर में एक बार फिर डेंगू बुखार का कहर देखने को मिला है।डेंगू ने एक कक्षा तीन के दस वर्षीय बच्चे की जान ले ली।मासूम का ईलाज मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में चल रहा था।जहाँ उसकी टेस्ट होने पर डेंगू की पुस्टि हुई।
गढ़ नगर के मोहल्ला उपाध्याय नगर, जैन वाली गली निवासी विनोद के 10 वर्षिय पुत्र ईशांत उर्फ़ ईशु की डेंगू बुखार के चलते मौत हो गई, मौत की सूचना पर जहाँ परिवार में कोहराम मच गया वही मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। विनोद के चाचा वार्ड सभासद रामकिशोर मुनीम ने बताया कि ईशु को पिछले एक सप्ताह से बुखार था।जिसका स्थानीय चिकित्स के यहाँ उपचार चल रहा था।जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बुखार ने सीधा दिमाग पर असर किया।ईशु के नाक में से खून आ गया और उसने दम तोड़ दिया।नगर के सेनरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन का होनहार छात्र था।
सीएचसी इंचार्ज दिनेश भारती का कहना है कि बच्चे की डेंगू से मौत होना गंभीर विषय है जिसकी बारिकी से जाँच कराई जाएगी।जाँच सही पायी जाने कैंप लगाकर डेंगू बुखार के प्रति अभियान चलाया जायेगा
INPUT – प्रमोद शर्मा