Visitors have accessed this post 901 times.

सासनी : सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की दसवीं 10वीं की छात्रा जागृति सिंह होनहार छात्रा जागृति सिंह ने 12 सितंबर को नोएडा में बर्ल्ड बूडो सोतोरियो कराटे फैडरेशन, नोएडा के सौजन्य से आयोजित हुई चतुर्थ ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता और सीमैक्स स्कूल का नाम रोशन किया । जागृति की इस शानदार सफलता पर सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने जागृति का मनोबल बढ़ाया और कहा कि सीमैक्स बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जाना जाता है। जागृति अगर इसी तरह मेहनत करती रही तो निश्चित ही वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक लाकर देश का नाम रोशन करेगी । सीमैक्स की उप प्रधानाचार्य श्रीमती चारू गुप्ता ने जागृति को बधाई दी। सभी शिक्षकों ने जागृति को बधाई दी तथा उनमे खुशी का माहौल रहा ।सीमैक्स के निदेशक श्री अरुण सिंह एवं चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने जागृति को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीमैक्स की चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह, सीमैक्स की नोएडा शाखा के प्रधानाचार्य श्री एस॰ के॰ सिंह, श्रीमती निबा सिंह, एम॰ एस॰ समुराई आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave