Visitors have accessed this post 412 times.

चिराग तले अँधेरा है बिना कार्य कराए ही 14 लाख सरकारी धन का हुआ जमकर बंदरबांट स्थानीय लोगो कि शिकायत के बाद हरक़त में आया जिला प्रशासन एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपी है मामला विकासखण्ड कर्नलगंज के अंतर्गत ग्राम बुढ़वलिया का है जहाँ विकास के लिए आये लाखों रुपए का खेला गया बड़ा खेल

मार्च 2019 में दो पुलिया का निर्माण कार्य दिखाकर अधिकारियों की मिलीभगत से मोटी रकम का हुआ गबन 3,62,892 रुपये व 3,14,664 रुपये ग्राम पंचायत के खाते से भुगतान कर दिया गया सरकारी कागजो में पुलिया भले ही बन गयी हो लेकिन धारातल पर पुलिया का नामोनिशान नही।

वही दूसरा बड़ा खेल अप्रैल 2021में खेला गया ट्वॉयलेट निर्माण पर 72,600 रुपये, क्षतिग्रस्त का मरम्मत कराने के नाम पर अप्रैल 2021 में 1,01083 रुपये, सोकपिट निर्माण पर 2,16000 रुपये, हयूम पाइप/नाली निर्माण पर 3,17,100 रुपये का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया गया।

Mo Fahad copy

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप