Visitors have accessed this post 509 times.

बुलन्दशहर के अनूपशहर छोटी काशी प्ररम्परागत रुप से नगर में सात दिवसीय श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए नगर के दर्जन भर मौहल्लों के स्थापित दो दर्जन से अधिक मंडपों मे विराजमान श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास वातावरण में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत किया गया है।श्रीगणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव समापन हो गया है।सामाजिक समरसता के प्रतीक श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए नगर के दर्जन भर मौहल्लों मे गांधी मंड़ी स्थित चौधरी खानचंद बारहसैनी विश्वनाथ मंदिर, नई वस्ती ,शिव मंदिर, मौहल्ला मानिक चौक, परकोटा, पोखरा, पवित्रपुरी ,मदारगेट, मोरी गेट नई बस्ती,मूर्ति पैलेस रोड ,आदि स्थानों दो दर्जन से भी अधिक मडपो मे स्थापित श्रीगणेश प्रतिमाओं का बाबा मस्तराम समाधी गंगा तट पर प्रशासन द्वारा बनाये गये निर्माल्य कुड मे बैड-बाजा ,ढोल,नगाड़ों व डीजे आदि की धुनों पर मस्ती के साथ नाचते गोते हुएआये गणेश भक्तों ने श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।गणपति इस अवसर पर बप्पा मोर्या ,अगले बरस तू जल्दी आ ,एक, दो तीन चार गणपति तेरी थय जयकार से वातावरण गुंजमान रहा।हर कोई श्रीगणेश भक्ती मे लीन देखा गया

INPUT – VISHAL GARG