Visitors have accessed this post 464 times.
ग़ाज़ियाबाद। बात करे बीते लगभग 2 साल से G D A अपनी करोड़ो की जमीन नही छुड़ा पा रहा है।आपको बताते चले ये जमीन है कहा पर जो करोड़ो रूपये की है। यह जमीन है राजनगर एक्टेंशन में बने बिजली घर के पीछे । जंहा किसी भूमाफिया द्वारा कब्जा नही किया हुआ है। बल्कि धार्मिक लोगो द्वारा ये करोड़ो की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।यंहा पर सिख समुदाय ने गुरुद्वारे का निर्माण कर कब्जा जमा लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिहानी गेट थाने में उस गुरुद्वारे के प्रबंधन कमेटी के खिलाफ F I R तक हो चुकी है। फिर भी G D A अपनी करोड़ो की जमीन छुड़ाने में असफल ही दिखाई पड़ रहा है
INPUT – MANOJ BHATNAGAR