Visitors have accessed this post 782 times.
सिकंदराराऊ : राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित राम काव्य पाठ प्रतियोगिता हिंदी प्रोत्साहन समिति के संयोजन में तथा राम अवतार सिंह चौहान जीवन आयुर्वेद कचौरा की अध्यक्षता व कवि देवेंद्र दीक्षित शूल के संचालन में भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में संपन्न हुई।जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम राम की महिमा से संबंधित काव्य पाठ प्रथम चरण में 147प्रतिभागियों ने तथा द्वतीय यानी अंतिम चरण में 8 ने काव्य पाठ किया। इनमें से तीन प्रतियोगियों का चयन कर जिले पर हाथरस के आसु कवि अनिल बौहरे प्रभारी रा कवि संगम को भेज दिये गये हैं ।कार्यक्रम के अध्यक्ष राम अवतार सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथियों डॉ राम बहादुर असिस्टेंट प्रोफेसर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय ,पुरदिल नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद्र आर्य एवं समाजसेवी विपिन कुमार सिंह लाल ने माँ सरस्वती एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.। संयोजक देवेन्द्र दीक्षित शूल , सह संयोजक सजलकार एवं भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक देवेश सिसोदिया एवं प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार भारद्वाज ने अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया ।द्वितीय चरण के सभी प्रतियोगियोंको प्रमाण पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया वहीं निर्णायकों घुमक्कड़ कवि गाफिल स्वामी , डॉ राम बहादुर एवं सजलश्री से सम्मानित कवि विमल उपाध्याय द्वारा चयनित 3 प्रतियोगियों 1- कुमारी उन्नति भारद्वाज( सरस्वती विद्या मंदिर), २-कुमारी शांभवी पाठक (आनंदी देवी महाविद्यालय) एवं 3-कुमारी देवांशी तोमर (जीवन भारती स्कूल) को फूल माला ,स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से विशेष रूप से सम्मानित किया गया । नगर की समाज सेविका मीरा माहेश्वरी एवं शशी वार्ष्णेय ने तीनों चयनित बालिकाओं को आशीर्वाद दिया।वहीं राम अवतार सिंह चौहान, सुरेश आर्य एवं देवेश सिसोदिया के सौजन्य से कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं श्रोताओं आदि को फल वितरित किए गए।उपरोक्त के अलावा उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय वीर सिंह यादव, शिक्षक टोड़ी सिंह, रिंकू चौहान, राणाऋषि प्रताप सिसोदिया, राणा ज्ञानी सिसोदिया ,से नि शिक्षक रामदास यादव, रिंकू यादव ,अमित चौहान सत्य प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार पुंढीर ,आचार्य अजय कुमार शिक्षिका प्रतिभा तोमर , कवि अवशेष विमल आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
साहित्य कला एवं संस्कृति से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण सूचनाओं को जानने के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप – http://is.gd/ApbsnE