Visitors have accessed this post 434 times.

बहराइच :  बसपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुँचे और भाजपा का असली चेहरा सामने लाने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन किया जा रहा है। सपा और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है दोनों सरकार में गुंडाराज रहा है। अभी तक दोनों सरकारो ने प्रदेश को पीछे किया है भाजपा ने किसानों के लिए काला कानून लाई है। लोगो को खाली जुमला मिला है 15,15 लाख कब से आ रहे है कहाँ है ये सिर्फ धोखा दिया है। इस सरकार में किसान परेशान है किसान आंदोलन में लगभग 500 किसान मर गए है लेकिन इनको फिक्र नही है। किसानों की मौत से इनको कोई फर्क नही पड़ता इनको पता है की चुनाव के समय लोगो को धर्म के नाम पर बरगला लेंगा। मेरी अयोध्या जाने पर इनको एतराज है क्योंकि ये अपने आपको धर्म ठेकेदार है। भाजपा वाले सिर्फ अयोध्या के नाम पर सिर्फ बजट निकालते है लेकिन अयोध्या शहर के हालात अभी बदतर है। बसपा सरकार ने अयोध्या ने सीवर सिस्टम बनाया शहर का गन्दा पानी बाहर जाता है। राम मंदिर के नाम पर 1993 से इन्होंने विदेशो से करोड़ो चंदा लिया किसान पर कानून बना दिया लेकिन सरकार के बाद ये मंदिर के लिए कानून नही बना पाए। सतीश चंद्र मिश्रा ने कमलेश तिवारी,विनय तिवारी और विकास दूबे की मौत पर सिर्फ जाति को निशाना मानकर इनकी हत्या हुई। बहुजन समाज पार्टी ने 80 घाट को रिपेयर कराया ,फ्लाईओवर बनाया,सड़क चौड़ीकरण का काम किया। बसपा ने धर्म के नाम पर ठोल नही बजाया हमने वृन्दावन में काम किया सीवर सिस्टम बनाया, बस अड्डा बनाया,100 बेड का अस्पताल बनाया,बिजली घर बनाया।

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास